पलामू, अप्रैल 15 -- मेदिनीनगर। पलामू के खिलाड़ियों ने गतका शिविर में शानदार प्रदर्शन किया। गतका एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की अगुवाई में बोकारो के एमजीएम स्कूल में दो दिवसीय झारखंड स्टेट गतका ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था। शिविर में राष्ट्रीय गतका कोच सुखदीप सिंह, शिवम यदुवीर सिंह ने झारखंड के गतकाबाजों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान पलामू की गतकाबाजो की कौशलता को देखते हुए सभी अतिथियों ने पलामू के खिलाड़ियो से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया। गतका एसोसिएशन के पदाधिकारी सुमित बर्मन ने कहा पलामू में गतका खिलाड़ियों की संख्या अधिक है, परंतु खिलाड़ियों को सहयोग करने वालों की संख्या कम है। खिलाड़ी आर्थिक कमजोरी से जूझ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...