पलामू, दिसम्बर 29 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के हमीदगंज मोहल्ला निवासी सह पलामू सदर अस्पताल से सेवानिवृत प्रधान सहायक बिक्रमा तिवारी के पौत्र आर्थव तिवारी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट)-2026 में सफलता हासिल की है। 17 वर्षीय किशोर आर्थव ने 89.75 प्रतिशत अंक के साथ 1302 ऑल इंडिया रैंक हासिल किया है। प्रारंभ से ही लॉ की पढ़ाई करने के लिए प्रतिबद्ध आर्थव ने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा रांची के जेवीएम श्यामली से हासिल किया है। फिलवक्त 12वीं की परीक्षा की तैयारी में आर्थव तत्परत हैं और ऊच्च शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र और समाज की सेवा करने के लिए तत्पर है। मूलत: गढ़वा जिले के गिजना गांव निवासी आर्थव के पिता राकेश रंजन तिवारी गृह विभाग में कार्यरत है जबकि नाना सुरेंद्र दूबे, मेदिनीनगर के गिरिवर प्लस-2 हाईस्कूल के से...