पलामू, जनवरी 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के मुख्य बाजार स्थित स्मार्ट लुक कपड़ा दुकान संचालक से प्रिंस खान के नाम पर मंगलवार को एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। भुक्तभोगी कपड़ा दुकान संचालक ने मेदिनीनगर शहर थाना में मंगलवार की शाम में प्राथमिकी कराई है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि कपड़ा दुकान संचालक के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है। कपड़ा दुकानदार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के अनुसार प्रिंस खान ने इंटरनेशनल नंबर से कपड़ा कारोबारी को व्हाट्सएप कॉल के साथ-साथ व्हाट्सएप मैसेज भेजा है। व्हाट्सएप मैसेज और कॉल में पलामू के एक गैंगस्टर का भी जिक्र करते हुए कहा कि वह भी नहीं बचा पाएगा। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने प्रिंस खान से...