पलामू, जुलाई 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झालसा के निर्देश पर पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय के मार्गदर्शन में रविवार को पलामू केंद्रीय कारा में जेल अदालत लगाया गया। इस क्रम में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। डालसा के सचिव राकेश रंजन ने इस दौरान कैदियों को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्हे बताया गया कि कारा में निरुद्ध आरोपी, बंदी आवेदन भेज कर बगैर शुल्क दिए वकील प्राप्त कर सकता है। डालसा के सचिव ने कहा कि कैदियों को अपने मुकदमे की अधतन जानकारी होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से लीगल एड डिफेंस काउंसिल से जुड़े अधिवक्ता प्रतिदिन जेल पहुंचते हैं। कोई भी बंदी बिना वकील के नहीं रहे यह सुनिश्चित करने की जरूरत है। जेल में निरुद्ध बंदियों का समय पर ...