पलामू, मई 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भाकपा की पलामू यूनिट के पदाधिकारियों ने राज्य स्तरीय पार्टी बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य परिषद की बैठक सूर्यपत सिंह की अध्यक्षता में रांची कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में राज्य सचिव महेंद्र पाठक, अजय सिंह, सुरेश ठाकुर, गणेश सिंह रामस्वरूप राम उपस्थित थे। बैठक में पलामू की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने बताया कि कि पलामू जिला में व्याप्त भ्रष्टाचार, घूसखोरी बेरोजगारी एवं जन समस्याओं से आम जनमानस को अवगत कराना है। पलामू जिला में भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी चरम पर है। अंचल कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय, थाना से लेकर जिला तक बिना पैसा के कोई काम नहीं हो रहा है। आम आदमी को ब्लॉक स्तर पर काम करने के लिए दौड़ना पड़ रहा है ए...