पलामू, मई 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में खासमहाल की जमीन पर निर्मित रिहायशी मकान, व्यावसायिक दुकान की लीज का नवीकरण से संबंधित मामले का हल शीघ्र निकलेगा। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रांची में शुक्रवार को मंत्रिमंडल के तीन मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इसके मुख्य सचिव अलका तिवारी, वन विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीकी आदि भी मौजूद थे। बैठक में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने लीज नवीकरण के लिए भुगतान की जाने वाली सलामी राशि को घटाने, लीज भूमि को बंधक रखने का प्रावधान, आवासीय तथा व्यावसायिक लीज में बहुमंजिला मकान बनाने की अनुमति, लीज नवीकरण, अन्तरण तथा लीज प्रयोजन में परिवर्तन की प्रक्रिया निर्धारित किए जाने तथा लीजधारियों के लिए लगान दर को कम करने आदि बिंदुओं पर अपने विचारों को रखा। साथ ...