पलामू, सितम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिले की अंडर-19 बालक एवं बालिका फुटबॉल टीम पूरे उत्साह और जोश के साथ रामगढ़ में आयोजित होने वाले स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हुई। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को विदा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन, मेहनत और खेलभावना को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। एडीपीओ अंबुजा पांडेय ने कहा कि पलामू की टीम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सुसज्जित है और जिले को पूरी उम्मीद है कि खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। खेल कोषांग के सदस्य साकेत शुक्ला, अरविंद दुबे, अविनाश कुमार, अनुपम तिवारी एवं प्रदीप मेहता ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे...