पलामू, अगस्त 15 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिला मुख्यालय सिटी, मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में 79वां स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर समारोह में तिरंगा झंडे को आम जन की उपस्थिति में फहराकर सलामी देंगे। इधर मेदिनीनगर सिटी के मुख्य चौराहा छहमुहान पर गुरुवार की शाम में तिरंगा झंडा बैज, बैंड आदि खरीदने के लिए शहरवासी उमड़ पड़े हैं। भारत के स्वाधीनता संग्राम में पलामू जिले का योगदान प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी के अंतिम लड़ाई भारत छोड़ो आंदोलन तक में भरपूर रहा है। नीलांबर-पीतांबरपुर महापुरुषों की शहादत स्थल है। यह स्थल तीर्थ है। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर की शहादत सदियों तक लोग याद रखेंगे। पीतांबर साय के नेतृत्व म...