पलामू, दिसम्बर 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कैलेंडर वर्ष-2025 में काफी सशक्त हुआ है। जिले के बसौरा स्थित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में चारो बैच 2025 में फूल स्ट्रैंथ में चलने लगा है। महाविद्यालय में सभी सत्र में कुल 1 हजार 465 विधार्थी अध्यनरत हैं। जुलाई 2026 में महाविद्यालय से बीटेक का प्रथम बैच पढाई पूरी कर कार्यक्षेत्र के लिए रवाना होंगे। बीटेक शैक्षणिक सत्र 2022-26 सत्र के 70 फीसदी विधार्थियों का कैंपस सेलेक्शन हो चुका है। देश के कई बड़े लिमिटेड कंपनियों में पलामू में बीटेक की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का चयन हुआ है। गरीबों का इंजीनियरिंग कॉलेज कहे जाने वाले आईटीआई के लिए भी 2025 सुखद रहा है। पलामू जिले के सभी पांच राजकीय आईटीआई में पर्याप्त संख्या में ट्रेनिंग ऑफिसर की पदस्थापना हुई है। प...