पलामू, जुलाई 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू कचहरी परिसर में संचालित एक दुकान में फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किए जाने के मामले का बुधवार को खुलासा हुआ है। सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए दुकान से कई फर्जी प्रमाण पत्र जब्त किए गए और दुकान को सील कर दिया गया। इस संबंध में दुकानदार को हिरासत में लेकर शहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि मंगलवार शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कचहरी परिसर स्थित एक दुकान में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। जांच में पाया गया कि प्रमाण पत्रों में जिन रजिस्टर नंबरों का उल्लेख किया गया है, वे कार्यालय रिकॉर्ड में मौजूद नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने बुधवार के दिन में कचहरी परिसर स्थित एक दुकान में छापेमारी करते हुए जांच ...