कोडरमा, जनवरी 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में पलामू और रामगढ़ के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने 43.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए । जिसमें पीयूष ने 32 रन सार्थक ने 29 रन और शशांक ने 26 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए पलामू की ओर से प्रकाश राज और विपुल ने तीन-तीन विकेट तथा शशि और नमन ने एक-एक विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलने उतरी पलामु की टीम 40.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। पलामू की ओर से सुमित ने 67 रन दौलत ने 50 रन और प्रकाश ने 38 रन का योगदान दिया ।गेंदबाजी करते हुए रामगढ़ की ओर से आयुष ने दो विकेट और मृत्युंजय शशांक तथा प्रथम ने ...