रामगढ़, जुलाई 2 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। चारों ओर जंगल और पहाड़ियों की गोद में बसे पलानी गांव का वाटरफॉल अपने झर झर गिरते पानी से लोगों को आकर्षित कर रहा है। साथ ही अपनी खूबसूरती को छुपा लिया है। क्योंकि सैलानियों को खूब भाने वाला यह झरना। जिसे इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों सैलानी पहुंच रहे हैं। चारों ओर जंगल और पहाड़ियों की गोद में पलानी गांव का यह वाटरफॉल अपनी खूबसूरती को छिपा नहीं पाती। इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं। साथ ही यहां पहुंच कर सैलानी घंटों इसकी खूबसूरती को निहारते रहते हैं । साथ ही फोटो और सेल्फी खींचवाने से मन को मना नहीं कर पाते। वाटरफॉल से गिरते ठंडे पानी में नहाने से बाज नहीं आते हैं। इस दृश्य को देखने के लिए सिर्फ पतरातू क्षेत्र से ही नहीं बल्...