धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बलियापुर के पलानी में 25 एकड़ जमीन पर टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनायी जाएगी। राज्य सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने धनबाद में टेक्निकल यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के आधार पर विभाग ने डीसी को पत्र लिखकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के लिए 25-30 एकड़ जमीन की मांग की थी। इसी संबंध में डीसी आदित्य रंजन ने पलानी में चिह्नित जमीन का निरीक्षण किया। यहां यूनिवर्सिटी के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। डीसी ने जमीन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू करने के साथ-साथ एप्रोज रोड के लिए नक्शा बनाने का निर्देश दिया। डीसी ने पलानी में प्रस्तावित टेक्निकल यूनिवर्सिटी व साइंस सिटी के लिए चिह्नित भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इससे जिले में उच्च तकनीकी शिक्षा को बल मिलेगा। उन्होंने धनबा...