नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- अन्नाद्रमुक महासचिव एके पलानीस्वामी ने मंगलवार को दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति बनना तमिलनाडु के लिए गर्व की बात है। पूर्व मुख्यमंत्री ने पलानीस्वामी के साथ पार्टी के उप महासचिव केपी मुनुसामी, मुख्यालय सचिव एसपी वेलुमणि और कुछ सांसद भी थे। पलानीस्वामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुलाकात के दौरान मैंने उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति के रूप में जनता की सेवा करने में सफलता की कामना की। पलानीस्वामी के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य नेताओं के साथ मुलाकात करने की संभावना है। उनका यह दौरा इन अटकलों के बीच हो रहा है कि अन्नाद्रमुक से निष्कासित सभी लोगों को फिर से पार्टी में शामिल करने की कोशिश की जा रही ...