जमुई, अगस्त 6 -- अलीगज । निज संवाददाता चंदेदीप थाना क्षेत्र के पलसा गांव में गाय की चोरी की घटना को लेकर गांव के दौलती देवी,पति- मकेश्वर महतो द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में चंद्रदीप थाना कांड संख्या143/25 के तहत पल्सा गांव के ही मो0 शहनवाज कुरेशी उर्फ पौचा,2- राजू कुरैशी दोनो पिता-सफरु कुरैश उर्फ मुखिया को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दौलती देवी ने अपने आवेदन लिखा है कि हम अपने घर के समीप बने गोहाल में बांधते थे,तभी गांव के ही शहनवाज कुरेशी,तथा राजू कुरैशी मेरे घर को अंदर से बंद के दिया,जब हम खट-खट् की आवाज सुने तो दरवाजा बंद था तब हम छत पर से देखा वे दोनों मेरे गाय को।पिकअप पर लोड कर बाहर भेज दिया, जब हम उसके घर पर बोलने गए तो मेरे साथ गाली-गलौज किया। बिदित हो इस कि इस क्षेत्र के जानवर चोरी की घटना लगातार हो रही है,लेकिन आज तक बदमाश पु...