हापुड़, जून 22 -- पलवाड़ा रोड पर दो ट्रकों की आमने सामने से टक्कर हो गई। टक्कर होने पर एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद मेरठ के लिए रेफर किया। जिला संभल के हजरानाथ गंज निवासी मनोज ट्रक में सामान लादकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। शुक्रवार की रात को भी दो ट्रक टोल बचाने के चक्कर में यहां से गुजर रहे थे। पलवाड़ा मार्ग पर दोनों ट्रकों की आमने सामने से टक्कर हो गई। टक्कर होने पर भीषण आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जहां एक गाड़ी के चालक को ट्रक के केबिन में फंसा देकर गाड़ी के बोनेट को काटकर घायल को बाहर निकाला गया। चालक की हालत गंभीर देखकर उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस प्रकार से टोल बचाने वाले वाहनों की इस मार्ग से आवाजाही पर रोक लगाने की मा...