हापुड़, नवम्बर 28 -- क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में लाखों रुपये तैयार कराई गई लाइब्रेरी आज कल देखरेख की अभाव में कबाड़ घर बन गई है। यहां कबाड़ का सामान रखा जा रहा है, इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सूबे की सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों समेत अन्य परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। लेकिन क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में लाखों रुपये की लागत से बनाई गई लाइब्रेरी आजकल कबाड़ घर बन गई है। लाइब्रेरी में बच्चों को बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं है, यहां पर काफी परेशानी होती है। बार बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने जानकारी होने से इंकार कर जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्...