हापुड़, मई 27 -- गांव पलवाड़ा में रविवार को चैकिंग करने पहुंची विजिलेंस और ऊर्जा निगम की टीम के साथ महिला समेत दस लोगों ने मारपीट की। इस दौरान विजिलेंस टीम के पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ने का प्रयास किया। मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने जेई की तहरीर के आधार पर महिला समेत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। गढ़ डिवीजन में तैनात जेई (अवर अभियंता) राजन कुमार ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि रविवार को वह विजिलेंस टीम के प्रभारी एसआई, सूरज पाल और उमेश कुमार के साथ गांव पलवाड़ा में बिजली चोरी करने वालों की चैकिंग के लिए गए हुए थे। इसी बीच टीम ने सलीम के घर पर पहुंच रही बिजली के तार कटे मिले, चोरी से बिजली चलाने के बारे में सलीम से जानकारी की तो वह टीम के साथ अभद्रता...