नई दिल्ली, जुलाई 5 -- गुरुग्राम एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की एक टीम ने निजी अस्पताल संचालकों से एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पलवल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. जय भगवान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी CMO ने एक निजी अस्पताल को बंद करने की धमकी देकर उसके तीन साझेदारों (पार्टनर) से 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी किस्त लेने के दौरान ही वह पकड़ा गया। आरोपी CMO के खिलाफ ACB थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और BNS की धारा 308 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल संचालक आरोपी CMO को दो किस्तों में सात लाख रुपए दे चुके थे, हालांकि वह बाकी बची राशि देने के लिए भी अस्पताल संचालकों पर दबाव बना रहा था, जिससे परेशान...