फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। पलवल सहकारी चीनी मिल में शुक्रवार को 42वें गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ हवन-यज्ञ और पूजन के साथ किया गया। वर्चुअल रूप से जुड़े सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किसानों को शुभकामनाएं दीं। पेराई शुरू होते ही किसानों में उत्साह और खुशी का माहौल रहा। सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत संकल्प को पूरा करने में शुगर इंडस्ट्री और सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। केंद्र और हरियाणा सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। पिछले वर्षों में किसानों की आय बढ़ाने, उत्पादन में ...