फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- पलवल। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को हथीन नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 12 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं है, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारकर हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचना है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो रेल परियोजना शुरू होगी, जिससे पलवल के लोगों को दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद आने-जाने में सुविधा मिलेगी और उनका समय व ऊर्जा दोनों बचेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश अभूतपूर्व विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि सरकार की हर नीति का मूल उद्देश्य आमजन का उत्थान औ...