फरीदाबाद, अगस्त 8 -- पलवल। रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए दिल्ली से आगरा जा रहे एक मजदूर युवक के साथ पलवल स्टेशन पर मारपीट कर उससे नकदी लूट ली। घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। आगरा निवासी घायल युवक शिवा ने जिला नागरिक अस्पताल पलवल में बताया कि वह दिल्ली में मेहनत-मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करता है। 7 अगस्त को देर रात वह दिल्ली से ट्रेन में सवार होकर आगरा जा रहा था। रास्ते में पलवल स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो वह पानी की बोतल में पीने के लिए पानी भरने उतर गया। इसी दौरान प्लेट फॉर्म पर तीन-चार युवक आए और उसे पकड़ लिया। उसने उनसे छोड़ने की गुजारिस की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी जेब में रखे करीब 300-400 रुपए लूट लिए। उसके साथ मारपीट कर पैसे लूटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो...