पलवल, अगस्त 6 -- पलवल के पास देवली मार्ग स्थित एक विदेशी कंपनी के एचआर हेड पर सोमवार शाम कार सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। साथ ही उनकी लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की। घायल एचआर हेड को सूरजकुंड रोड स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार घायल की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। वह जवाहर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। वह पलवल के बघौला गांव के नजदीक देवली मार्ग पर स्थित डायकी एक्सिस कंपनी के मानव संसाधन विभाग में एचआर हेड पर कार्यरत हैं। कंपनी के एक कर्मचारी एसआरएस हिल्स निवासी ठाकौर वनराज सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे कंपनी से छुट्टी मिलने के बाद एचआर हेड राकेश कुमार अपनी कार से घर जाने के लिए निकले। इस दौरान कंपनी से चंद मीटर की दूरी तय करने के दौ...