फरीदाबाद, अगस्त 17 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। खस्ताहाल सड़कों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। लोक निर्माण विभाग की ओर से 20 से अधिक गांव को जोड़ने वाली गांव धुडाना से बुढाका और गुदराना से बंचपुरी तक की सड़कों को लिंक रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शामिल हैं। अगले माह से निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। गांव धुडाना से बुढाका और गुदराना से बंचपुरी को जोड़ने वाली सड़क पर लगभग 20 से ज्यादा गांव है। इन सड़कों की हालत कई सालों से खराब है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बरसात में सड़कों की हालत और भी खराब हो गई हैं, बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। खराब सड़कें न केवल वाहनों को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि लगातार दुर्घटनाओं का भी कारण बन रही है, जि...