फरीदाबाद, अक्टूबर 23 -- फरीदाबाद। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के फरीदाबाद-झज्जर जोन का जोनल यूथ फेस्टिवल इस बार पलवल के सरस्वती महिला कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग ने फेस्टिवल की जगह तय कर दी है। शुक्रवार को फेस्टिवल को लेकर पहली बैठक सरस्वती महिला कॉलेज में होगी। इस बैठक में पलवल, फरीदाबाद और झज्जर जिलों के कॉलेजों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग ने सभी कॉलेजों को दो जोनों में बांटा हुआ है। फरीदाबाद के साथ पलवल और झज्जर जिलों के कॉलेज फरीदाबाद-झज्जर जोन में आते हैं। अब तक इस जोन का यूथ फेस्टिवल फरीदाबाद के किसी कॉलेज में होता आया है, लेकिन इस बार पहली बार पलवल को मेजबानी का मौका मिला है। जानकारी के अनुसार, इस बार भी फरीदाबाद के कुछ कॉलेजों ने फेस्टिवल की मेजबानी के लिए...