फरीदाबाद, अगस्त 7 -- पलवल। पलवल के गन्ना उत्पादक किसानों ने बुधवार को शुगर मिल से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रबंध निदेशक से मुलाकात की। किसानों ने मिल को जल्द शुरू करने और भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। संयुक्त किसान मोर्चा पलवल और गन्ना उत्पादक किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने 6 अगस्त को शुगर मिल पलवल की प्रबंध निदेशक द्विजा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें 25 अक्तूबर तक शुगर मिल चालू करने, वार्षिक सामान्य सभा की बैठक बुलाने और निदेशक मंडल के चुनाव शीघ्र कराने की मांग शामिल थी। इसके अलावा किसानों से प्रति क्विंटल काटे गए 10 रुपये वापस करने, पर्चियों का सही वितरण और खेतों पर जाकर ईख की बांडिंग कराने की बात भी रखी गई। किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान और धर्मचंद ने इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। किसान...