फरीदाबाद, मार्च 6 -- पलवल। प्रदेश के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने वीरवार को पलवल में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यू इनक्लेव क्षेत्र में नाले के निर्माण कार्य और आगरा चौक पर बनाई गई चित्रकारी का जायजा लिया। खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाले का निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए ताकि क्षेत्रवासियों की जल निकासी की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि निर्माण के दौरान नागरिकों को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके बाद उन्होंने आगरा चौक पर बनाई गई चित्रकारी का निरीक्षण किया और कहा कि शहर के सौंदर्यकरण के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। ऐतिहासिक धरोहरों और महापुरुषों की पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं, चौक-चौराहों को सुंदर बनाया जा रहा है...