फरीदाबाद, फरवरी 2 -- पलवल। राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं होने से वाहन चालकों को लगातार जाम का सामना करना पड रहा है। ट्रैफिक पुलिस के प्रयासों से भी चौराहों पर जाम की स्थिति कम नहीं हो रही है। वाहन चालकों की मांग है कि चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाए और साथ ही साथ कैमरे भी लगाए जाएं ताकि गलत तरीके से ड्राइविंग करने वालों पर लगाम लगाई जा सके। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर जाम से छुटकारा पाने के लिए फ्लाईओवर बनाया गया था। लेकिन नीचे अभी भी रोड पर ज्यादा वाहन होने के कारण जाम लगा रहता है। वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहते हैं। सुबह शाम तो शहरवासियों को जाम से निकलना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। स्कूल बसें जाम में फंसी रहती हैं। हाईवे के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक सिगनल नहीं होने के कारण जाम लग जाता है। यहां...