फरीदाबाद, जून 27 -- पलवल, सरसमल। जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। उनको जर्जर सड़कों पर सफर करने से निजात मिलेगी। लोक निर्माण विभाग ने करीब 20 जर्जर सड़कों को लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से सुधारने की योजना बनाई है। इसके तहत सड़कों का आधारभूत ढांचा सुधारा जाएगा। कई सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा और काफी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। जुलाई से काम शुरू करने की तैयारी है। ----- इन सड़कों का होगा निर्माण रसूलपुर जटोली से कानपुर, रसूलपुर जटोली से नोरंगबाद, घासेड़ा से नखरोला,सिहोलो से चांदहट, राजपुरा खादर, मीसा से चांदहट, सोलडा से बोलड़ा, सोलडा से जेवर, बेड़ा पट्टी से विजयगढ़, दिल्ली-मथुरा रोड से होडल शहर, रनियाला खुर्द से मालूका उटावड, मालूका से सिरोली कुमहेड़ा से सिकरावा, आलाहपुर से कालवका, सिहोलो से चांदहट वाया घोड़ी, घाघोट से हरफली, मण्डकोला से मन्दोरी,...