अजित कुमार, जुलाई 10 -- हरियाणा के पलवल से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां के गांव सोफ्ता में बीती रात तेज बारिश के कारण एक पेट्रोल पंप की दीवार अचानक गिर गई, जिसके मलवे में करीब 8 मजदूर दब गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दीवार गिरने के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुधवार रात करीब 8:30 बजे तेज बारिश हो रही थी। उसी दौरान पेट्रोल पंप के पास से गुजरने वाले कुछ मजदूर रास्ते में थे, तभी अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई और कई मजदूर मलवे के नीचे दब गए। हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई और आसपास के दुकानदारों व लोगों में भारी दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए दीवार के...