फरीदाबाद, जून 17 -- पलवल। पलवल पुलिस और अलीगढ़ से आई रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने शहर व कैंप थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। 194 बटालियन के अधिकारियों ने इलाके की संवेदनशीलता को समझते हुए ग्रामीणों से बातचीत की और शांति का संदेश दिया। गांवों की भौगोलिक स्थिति और सुरक्षा हालात की जानकारी ली गई। इस अभ्यास का उद्देश्य भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इलाके से परिचित होना है। टीम ने जनता से अच्छे संबंध बनाने, अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया का सही उपयोग करने का संदेश भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...