फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- फरीदाबाद से सटे पलवल में खस्ताहाल सड़क की समस्या से जूझ रहे सिंगार से अंधोप खेका गांव वासियों के लिए राहत की खबर है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क को नए सिरे से बनाने की तैयारी की है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना पर 4.15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पलवल के गांव सिंगार से सौंध और अंधोप खेका गांव को जोड़ने के लिए करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क बनी है। यह सड़क पिछले कई सालों से जर्जर हालत में है। सड़क पर जगह-जगह बड़-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बरसात में जलभराव के कारण सड़क की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है। खस्ताहाल अवस्था की वजह आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। लोगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने की तैयारी की ह...