फरीदाबाद, मई 27 -- पलवल। आयुष विभाग पलवल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की है। इसमें जिले के शिक्षक, योग संस्थाएं और योगप्रेमी भाग ले रहे हैं। शिविर का आयोजन 28 मई तक होगा पलवल के आयुष कार्यालय में 26 से 28 मई तक यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए पीटीआई और डीपीआई शिक्षकों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराना है, ताकि वे अपने-अपने स्कूलों में बच्चों को योग सिखा सकें। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शिविर का संचालन आयुष योग सहायक डॉ. पवन वशिष्ठ, कृष्ण कुमार, जितेंद्र कुमार और नेहा रानी द्वारा किया जा रहा है। रोज सुबह 6 से 7:30 बजे तक आयोजित हो रहे सत्रों में ग्रीवा संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन,...