फरीदाबाद, अप्रैल 28 -- पलवल, संवाददाता। लगन-सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटकर अपने गांव जा रहे लोगों की कार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। जिला गौतमबुद्धनगर (यूपी) के गोपालगढ़ गांव निवासी कपिल ने दी शिकायत में कहा है कि वह, उसका भाई ध्रुव, मामा सूरज व सोनू और नरेश कार में सवार होकर पृथला गांव में लगन-सगाई में आए थे। लगन-सगाई का कार्यक्रम समाप्त पर सभी अपनी कार में सवार होकर वापस गोपालगढ़ (यूपी) जा रहे थे। लेकिन उनकी कार जब पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर खेडला गांव के मोड़ के पास पहुंची तभी सामने से एक ट्रैक्टर चालक ने कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार में सवार सूरज, ध्रुव व नरेश को गंभीर चोटें आई। दुर्घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलि...