फरीदाबाद, अप्रैल 5 -- पलवल,संवाददाता। जिले में साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक साल में साइबर ठग 119 लोगों से 10 करोड़ 15 लाख 78 हजार रुपए ठग चुके हैं। इनमें से पुलिस ठगों से साढ़े छह करोड़ रुपये बरामद कर पीड़ितों के हवाले कर चुकी है। पुलिस की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। बहरहाल, पुलिस और अन्य संगठनों द्वारा जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी ठगी नहीं रुक पा रही है। पहचान निकालकर बना रहे ठगी का शिकार साइबर ठग ज्यादातर लोगों को जानकार बता कर ठग रहे हैं। लोगों के पास फोन करते हैं और उनको झांसे में लेकर खातों को खाली कर देते हैं। डिजिटल अरेस्ट के द्वारा भी लोगों को ठगा जा रहा है। स्टॉक मार्केट के नाम पर, क्रिप्टो करेंसी, सीबीआई अधिकारी बनकर, नौकरी के नाम पर झांसा देकर,कोई भी वस्तु खरीदने के नाम पर,ओएलएक्स पर सामान बेच...