गुड़गांव, मई 31 -- पलवल। जिला पुलिस ने शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से रह रहे 19 बंग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आठ पुरुष, सात महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। सभी को पुलिस लाइन में शेल्टर बनाकर रखा गया है। तीन-चार दिन में इन्हें बांग्लादेश भेज दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी है कि यह पलवल में कैसे आए। अधिकारियों का दावा है कि मई महीने में अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 149 बंग्लादेशी नागरिक काबू किए गए हैं। डीएसपी सदर पलवल नरेंद्र खटाना ने बताया कि शुक्रवार को यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वरुण सिंह के निर्देशानुसार किया गया। इस दौरान सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सुंदर पाल की टीम ने 19 बंग्लादेशियों को काबू किया। सभी ईट-भट्ठा आदि पर काम कर रहे थे। उन्हें पुलिस लाइन के शेल्टर होम में रखा गया है।...