फरीदाबाद, अगस्त 25 -- पलवल, संवाददाता। नेपाल की सीमा से लगते बिहार के जोगबनी से साइबर थाना पलवल की टीम ने दस जालसाजों को गिरफ्तार कर दर्ज एक सौ से अधिक मामलों का खुलासा किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से 27 मोबाइल फोन, नौ बैंक संबंधित पासबुक, पांच डेबिट कार्ड आदि बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरूण सिंगला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नेपाल निवासी विजय उपाध्याय, पश्चिम बंगाल निवासी सोजस नाथ, जिरनजीत दास, राजस्थान निवासी यश परिहार, रवि सिंह, भागचंद, गजेंद्र सिंह सैनी, नरेंद्र सिंह, पंकज देवड़ा और मध्यप्रदेश निवासी रोहित भार्गव के रूप में हुई है। साइबर थाना पलवल पुलिस टीम ने 1500 किलोमीटर दूर पहुंचकर यह कार्रवाई की की है। आरोपियों ने पलवल के मानपुर गांव निवासी हर्ष कुमार से साइबर ठगी की थी। उन्होंने स...