पलवल, अक्टूबर 30 -- हरियाणा के जिला पलवल से नूंह को जोड़ने वाली 30 किलोमीटर लंबी सड़क को 4 लेन बनाने की योजना अटक गई है। सरकार से मंजूरी मिलने के बावजूद हरियाणा राज्य राजमार्ग विकास निगम (एचएसआरडीसी) ने इसको लंबित कर दिया है। संबंधित विभाग अब इस सड़क की सिर्फ मरम्मत करेगा। इस फैसले से दोनों जिलों के लाखों लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिलना इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है। नूंह और पलवल की सड़क का चौड़ीकरण की योजना को ठंडे बस्ते में डालने से आम लोगों के साथ उद्योगपतियों को भी झटका लगा है। दरअसल, इस सड़क के जरिये नूंह की सोहना आईएमटी, जिला रेवाड़ी का बावल और धारूहेड़ा, राजस्थान का भिवाड़ी, जिला पलवल के पृथला औद्योगिक इलाके को जोड़ना भी है। जहां भारी संख्या में उद्योग हैं। यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने धौलाकुआं-मानेसर एल...