फरीदाबाद, नवम्बर 2 -- पलवल/नूंह, मुख्य संवाददाता। पलवल-नूंह मार्ग को चार लेन का बनाने की बजाय उसकी केवल मरम्मत कराने के निर्णय का किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान सभा ने इसको लेकर बैठक की। जिसमें किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। किसानों ने मार्ग की मरम्मत के फैसले को वापस लेने की मांग की है। पलवल-नूंह मार्ग दोनों जिलों की जीवनरेखा पलवल में किसानों ने बैठक में कहा कि पलवल-नूंह मार्ग दोनों ज़िलों के लोगों के लिए जीवन रेखा है। इसलिए इसकी मरम्मत के फैसले को वापस लेने की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने करीब आठ साल पहले इस मार्ग को चार लेन बनाने की मंजूरी दी थी और बजट भी जारी किया था, लेकिन अब हरियाणा राज्य राजमार्ग विकास निगम (एचएसआरडीसी) ने केवल मरम्मत करने का निर्णय लिया ह...