फरीदाबाद, नवम्बर 9 -- -वीएफडी सिस्टम के सही काम करने से बिजली की बचत होगी, उत्पादन क्षमता बढ़ेगी -योजना पर 12.15 लाख रुपये किए जाएंगे खर्च फरीदाबाद/पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। सहकारी चीनी मिल की ओर से मिल में लगे वेरिएबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव सिस्टम (वीएफडीएस) की मरम्मत कराने की योजना तैयार की गई है, जिसके तहत मशीनों की वार्षिक रखरखाव सेवा (एएमसी), री-कमीशनिंग, ओवरहॉलिंग और टेस्टिंग कराई जाएगी, ताकि मिल की मशीनें बिना रुकावट के चलती रहें और उत्पादन बेहतर हो सके। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पलवल सहकारी चीनी मिल जिले और आसपास के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है। हर साल यहां बड़ी मात्रा में गन्ने की पेराई होती है, जिससे हजारों किसानों को लाभ मिलता है। मशीनों का सुचारू रूप से चलना मिल की उत्पादकता और किसानों के हित में जरूरी है।...