फरीदाबाद, अगस्त 25 -- पलवल। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल को स्वच्छता और सुंदरता में अग्रणी जिला बनाया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर दिन वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें। नगर परिषद आयुक्त मनीषा शर्मा ने टीम के साथ वार्ड 12 और पुराना सोहना रोड क्षेत्र में सफाई कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को सफाई निरंतर बनाए रखने और लोगों को कचरा निर्धारित गाड़ियों में डालने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...