फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- पलवल, मुख्य संवाददाता। पलवल में बुधवार को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये की 21वीं किस्त भेजी। इनमें पलवल जिले के 74 हजार 299 किसानों को कुल 14 करोड़ 86 लाख रुपये मिले। पीएम-किसान योजना किसानों की आर्थिक सुरक्षा: मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में दोपहर डेढ़ बजे हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अलावा कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधि भी मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया।...