फरीदाबाद, जुलाई 1 -- पलवल। जिले के 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के बुजुर्ग भी आयुष्मान योजना का लाभ ले सकेंगे। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने ने ऐसे बुजुर्गों से आवेदन मांगे हैं। विभाग इस कार्य को करने के लिए कैंप लगाकर जागरूक भी कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। बता दें कि सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना के तहत सभी को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। आयुष्मान लाभार्थी योजना के पैनल में शामिल अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक निशुल्क उपचार करवा सकते हैं। सरकार निजी अस्पतालों को उपचार राशि भुगतान करती है। पलवल में करीब साढ़े तीन लाख बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। फरीदाबाद में हैं 10 लाख लाभार्थी स्मार्ट सिटी में आयुष्मान योजना के करीब लाख लाभार्थी है। इसमें अभी तक केवल एक लाख 80 हजार रुपये ...