फरीदाबाद, अगस्त 29 -- पलवल, संवाददाता। नागरिक अस्पताल परिसर में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए सौ बेड का प्रसूति वार्ड बनेगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके निर्माण पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका बजट बनाकर लोक निर्माण विभाग ने सरकार को भेज दिया है। गौरतलब है कि सरकार जिला के हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ने जिला नागरिक अस्पताल बनाया हुआ है जो 200 बेड का है। लेकिन अस्पताल में सुविधाओं और विशेषज्ञों की बड़ी कमी है। इसी को देखते हुए वर्ष 2021 में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से प्रसूति कक्ष की योजना बनाई गई थी। इमारत में गर्भवती महिलाओं और बीमार बच्चों के अस्पताल के अलावा जिला सिविल सर्जन कार्यालय भी बनेगा। इसके अलावा कई अन्य कार्यालय भी यहां शिफ्ट...