फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पलवल और नूंह के नगीना स्थित राजकीय महाविद्यालयों के छात्र अब अपने बिजनेस आइडिया को स्टार्टअप में बदल सकेंगे। इसके लिए जल्द ही इन दोनों जिलों के महाविद्यालयों में स्टार्टअप एवं इंक्यूबेशन सेंटर शुरू किए जाएंगे। इसे लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के खुलने के बाद पलवल के छात्रों को फरीदाबाद आने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रदेश सरकार ने युवाओं को नौकरी की बजाय स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर रही है। इसके लिए सरकार ने युवाओं को कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई है। वहीं कॉलेज में पढ़ने वाले कई छात्रों के पास बिजनेस आइडिया होता है, लेकिन सही प्लेटफार्म नहीं होने की वजह से अपने आइडिया पर काम नहीं कर पाते। ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने स्टार्टअप योजना शुरू की। इसके त...