फरीदाबाद, फरवरी 18 -- पलवल। हरियाणा सरकार के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आने वाले समय में पलवल एक प्रमुख औद्योगिक हब के रूप में उभरेगा। इसके लिए बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से अपील की कि वे पलवल को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें। राज्यमंत्री मंगलवार को जिला सचिवालय में पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने उद्योगों से जुड़ी समस्याएं, जैसे बिजली, पानी, सड़क और सीवरेज का मुद्दा उठाया। इस पर गौरव गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। औद्योगिक ...