फरीदाबाद, दिसम्बर 14 -- फरीदाबाद/पलवल। मौसम का अब तक का सबसे घना कोहरा रविवार सुबह पलवल में आफत बनकर छाया रहा। दृश्यता बेहद कम होने से पलवल-अलीगढ़ रोड पर किठवाड़ी गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से तीन से चार घंटे देरी चली। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि सड़क पर कुछ ही मीटर आगे देख पाना भी मुश्किल हो रहा था। दृश्यता 10 मीटर से कम थी। इसी दौरान अलीगढ़ रोड पर निर्माणाधीन पुल के पास सड़क किनारे रखे पत्थरों पर एक कार चढ़ गई और संतुलन बिगड़ने से सीधे डिवाइडर से टकरा ...