फरीदाबाद, जून 23 -- पलवल। पलवल-अलीगढ़ मार्ग से जलभराव खत्म किया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके। इसी को लेकर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि अलीगढ़ सड़क पर जलभराव की समस्या काफी पुरानी है, लेकिन अब इसका स्थायी समाधान कराया जाएगा। उन्होंने धान मील के पास किठवाड़ी पुल के नीचे जलभराव वाले स्थान पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और ड्रेनेज की सफाई, कैचपिट निर्माण तथा पानी की निकासी को सीवर से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश को जोड़ता है। यहां जलभराव के कारण मोहन नगर, राजीव नगर, इस्लामाबाद, हरिनगर, बसंतगढ़, नगला व खादर क्षेत्र के गांवों के लोगों को दिक्कतें होती हैं, जिन्हें ...