जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर पटमदा प्रखंड अंतर्गत खेडुआ पंचायत के पलमा टोला में गुरुवार को भी सीएचसी की मेडिकल टीम ने कैम्प लगाकर डायरिया से पीड़ित मरीजों को दवाइयां दीं और पानी को उबालकर पीने की सलाह दी। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पलमा गांव के नारायण सिंह (67), सुशीला बास्के (46), चुड़ामनी सिंह (36), पार्वती सिंह (25), रमेश सिंह (35) समेत 35 लोगों का इलाज किया गया है। इनमें से मंगली सिंह (25) की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने माचा सीएचसी में भर्ती कराया था। देर शाम तक स्वस्थ होकर घर लौट गई हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल गांव में डायरिया नियंत्रण में है। दूसरी ओर, बोड़ाम प्रखंड के आंधारझोर टोला बेलगोड़ा में डायरिया फैलने की सूचना पर मेडिकल कैम्प लगाया गया। इस दौरान गंभीर रूप से पीड़ित पविता मुर्मू, क...