देवघर, नवम्बर 22 -- चितरा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पलमा पंचायत स्थित पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई के दौरान जांच टीम ने कई गंभीर कमियों को चिन्हित किया, जिसके आधार पर कुल 26 मामलों में लगभग 4500 रुपये का आर्थिक दंड ज्यूरी सदस्यों द्वारा लगाया गया। ज्यूरी टीम के अनुसार अभिलेख में मास्टर रोल संलग्न नहीं होने पर 500 रुपए, अभिलेख समय पर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर 1200 रुपए, मापी पुस्तिका संलग्न नहीं रहने पर 650 रुपए सहित मनरेगा कार्य में विभिन्न अनियमितताओं पर कुल 4500 रुपए का आर्थिक दंड राशि निर्धारित की गई। वहीं पलमा पंचायत के मुखिया मदन कोल ने बताया कि बिरसा आम बागवानी योजना के तहत पलमा गांव निवासी राधे सिंह एवं दिग्घी गांव के गुणाधर द्वारा लगाए गए आम बागवानी की प्रगति संतोषजन...